Bike News

TVS की बेस्ट सेलिंग बाइक की चमक फीकी, अप्रैल में बिकी सिर्फ़ 1 बाइक

देश की सबसे प्रसिद्ध बाइक निर्माता कंपनी TVS ने हाल में में अपनी अप्रैल (2024) महीने की सेल्स के आकड़े जारी किए है, जिमसे कुछ चौकने वाली जानकारी निकल कर आई है। रिपोर्ट के मुताबिक़ TVS ने अपने घरेलू मासिक बिक्री में 15 प्रतिशत तथा वार्षिक बिक्री में 29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

इस बिक्री में हुई इस बढ़ोत्तरी का श्रेय कंपनी की तीन पॉपुलर व्हीकल – TVS जुपीटर, अपाचे तथा राइडर को जाता है। इन सभी के बीच एक बाइक ऐसी भी है जिनसे एक समय पर कंपनी में बाइक बिक्री के बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे परंतु अप्रैल माह की बिक्री में सिर्फ़ एक यूनिट ही बिकी है। जी हाँ, TVS की सबसे पॉपुलर 110cc बाइक स्टार सिटी प्लस की सेल्स अब सबसे कम हो गई है। 

हालाकि कंपनी ने इस बाइक की प्रोडक्शन बंद कर दी है तथा अब स्टॉक में कुछ बाइक ही बची है। साल 2023 में बाइक की 4627 यूनिट बिकी थी। आइए जाने इस बाइक की विस्तृत डेटेल्स-

TVS Star City Plus: Specification and Features

अपने अच्छे माईलेज और स्टाइलिश लुक के लिए मशहूर यह बाइक 109.7 सीसी के इंजन के साथ आती है. इसका इंजन 8.19 PS की पावर और 8.7 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक में दिए गए इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के अनुसार, इस बाइक की टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है। माइलेज की बात करें तो यह बाइक 83 किमी प्रति लीटर का ज़बरदस्त माइलेज देने में सक्षम है, नीचे टैबल में विस्तृत डेटेल्स दी गई है।

स्पेसिफिकेशन्सविवरण
माइलेज (सिटी)83.09 किमी/लीटर
विस्थापन109.7 सीसी
इंजन प्रकारसिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, एयर कूल्ड
सिलिंडरों की संख्या1
अधिकतम पावर8.19 पीएस @ 7350 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क8.7 एनएम @ 4500 आरपीएम
फ्रंट ब्रेकडिस्क
रियर ब्रेकड्रम
फ्यूल क्षमता10 लीटर
बॉडी प्रकारकम्यूटर बाइक्स
ब्रेकिंग प्रकारसिंक्रोनाइज़्ड ब्रेकिंग सिस्टम
स्पीडोमीटरएनालॉग
ओडोमीटरडिजिटल
ट्रिपमीटरडिजिटल

एक समय में TVS की इस बाइक की सबसे जायदा बिक्री होती थी परंतु वर्तमान में आई सेल्स रिपोर्ट में इस बाइक की बिक्री में हुई गिरावट ने सबको चौका दिया है। खबर है कि कंपनी जल्द ही इस बाइक का कोई अपग्रेड मॉडल के साथ बापसी कर सकती है तथा एक बार फिर से इस बाइक की बिक्री में तेज़ी आ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button