Tata Safari EV, इन ज़बरदस्त फ़ीचर्स के साथ जल्द होगी लॉंच, एक चार्ज में चलेगी 500 किमी
भारतीय ऑटो मार्केट में इलेक्ट्रिक कारो की बिक्री में टाटा की EV कारो का दबदबा बरकरार है, अब टाटा मोटर्स अपने EV लाइनअप में विस्तार करने जा रहा है तथा जल्द ही TATA Safari EV को भारत के मार्केट में उतरने की तैयारी में है।
हाल ही में टाटा ने अपने EV सेगमेंट कार में TATA PANCH को उतारा था, अब नई रिपोर्ट में पता चला है कि इस साल टाटा की तीन नई इलेक्ट्रिक कार टाटा सफारी, टाटा हैरियर और टाटा कर्व EV भारतीय बाज़ार में लॉंच होने वाली है।
टाटा सफारी को कुछ दिन पहले ही एक रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था, नई सफारी इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन रेगुलर ICE इंजन से चलने वाली सफारी जैसा ही मिलता जुलता है इसके साथ ही लगभग सभी इंटीरियर की डिज़ाइन भी सफारी के डीज़ल/पेट्रोल वेरिएंट के जैसे है। लेकिन कुछ ख़ास बदलाव भी किए गये है जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है जिसकी चर्चा हम आगे आर्टिकल में करेंगें।
इन नई खूबियों के साथ आयेगी टाटा सफारी EV, एक चार्ज में चलेगी 500 किमी
टाटा की नई इलेक्ट्रिक सफारी SUV, में कई नये फ़ीचर्स को ऐड किया गया है, इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है, इसके साथ ही इंफ़ोटैन्मेंट के लिए 12.3 इंच का ज़बरदस्त डिस्प्ले जिसका टच रिस्पांस बहुत अच्छा है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक SUV TATA लोगो तथा आकर्षक डैशबोर्ड डिज़ाइन के साथ 4 Spoke स्टीयररिंग व्हील के साथ आयेगी।
यदि हम सेफ़्टी फ़ीचर्स की बात करें तो टाटा ने इसमें सभी नये सेफ़्टी फ़ीचर्स दिये है, टाटा सफारी इलेक्ट्रिक में आपको 7 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ADAS तकनीक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल तथा 360 डिग्री कैमरा फ़ीचर्स देखने को मिलेंगें।
Tata Safari EV Range:
जब भी हम इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने की सोचते है तो सबसे पहले हम यह जानना चाहते है कि गाड़ी एक चार्ज में कितना किलोमीटर चलेगी। टाटा सफारी EV में आपको एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की रेंज देखने को मिलेगी, हालाकि टाटा ने इसमें कितनी और कौन सी बैटरी इस्तमाल की है इसकी फ़िलहाल जानकारी कंपनी ने उजागर नहीं की है।
टाटा सफारी EV की क़ीमत: (TATA SAFARI SUV EV Price)
वैसे तो डेटा की रेगुलर ICE इंजन कार की क़ीमत 17 लाख से 28 लाख के बीच होती है परंतु यदि आप टाटा सफारी के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लेने की सोच रहे है तो आपको अपनी जेब थोड़ी ज़्यादा ढीली करनी होगी, दरअसल टाटा सफारी SUV के इलेक्ट्रिक कार की क़ीमत 30 लाख से शुरू होने का अनुमान है। यह कार मार्केट में मौजूद MG Z-S EV, BYD Atto 3 तथा जल्द ही आने वाली हुंडई क्रेटा EVs और मारुति सुजुकी EV को कड़ी टक्कर देगी।
ये भी पढ़ें: Car Mileage: कार का माइलेज कैसे निकालें? जानें सबसे आसान तरीक़ा