Bajaj CNG Bike: CNG से दौड़ेगी बजाज की नई बाइक, लॉंच डेट हुई कन्फर्म
Bajaj CNG Bike Launch Date Confirm: देश और दुनिया की ऑटोमोबाइल कंपनीयाँ अपने व्हिकल्स को इलेक्ट्रिक की तरफ़ शिफ्ट कर रही है बाज़ार में इलेक्ट्रिक व्हीकल में माँग तेज़ी से बढ़ रही है। इसी बीच देश की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने अपनी नई CNG बाइक की लॉंच डेट कन्फर्म कर के सबको चौका दिया है। बजाज ऑटो के मेनेजिग डायरेक्टर राजीव बजाज ने मीडिया को बताया की बजाज अपनी CNG बाइक को इसी साल 18 जून 2024 में लॉंच करने जा रहा है
बाइक में होगा 100-125cc का इंजन
हाल ही में बजाज की इस नई बाइक को कई जगहों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, इस बाइक में आपको डुअल फ्यूल सिस्टम देखने को मिल सकता है साथ ही इस बाइक में आपको 100 तथा 125CC इंजन वेरिएंट मिल सकता है।
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई इस बाइक में टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स देखा गया, वही पिछले मोनोशॉक लगे देखे गए। बाइक में डिस्क तथा ड्रम ब्रेक सिस्टम सेटअप लगा हुआ है जो कि सिंगल चैनल ABS के साथ देखने को मिलेंगें।
बजाज ने बाइक के नाम का नहीं किया खुलासा
फ़िलहाल बजाज ने इस नई CNG वेरिएंट की बाइक के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन खबर है की बजाज ने हाल ही में ब्रूज़र (Bruzer) नाम को ट्रेडमार्क किया है इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है बजाज इस CNG बाइक को यह नाम दे सकता है।
एक और जहां अन्य ऑटो मोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक के नये सेगमेंट बाज़ार में उतार रही है वही बजाज बाइक में CNG लाने की पहल कर रहा है। आने वाले समय में आपको CNG में और भी बाइक ऑप्शन देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़ें: