Bike News

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अब 8 साल की वारंटी, ये मॉडल्स होंगे शामिल

Ola Scooter: भारत में जब भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात होती है, तो ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम सबसे पहले आता है। अपनी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और लंबी बैटरी लाइफ के कारण ओला स्कूटर सबसे अधिक पॉपुलर हैं। ओला कंपनी ने अपने नए S1 स्कूटर की कीमतों में कमी की है और इसकी वारंटी में इजाफा किया है, जिसके कारण बाजार में ओला स्कूटरों की सेल्स बहुत बढ़ गई है। ओला अब अपने स्कूटरों पर 8 साल की वारंटी ऑफर कर रहा है।

ओला के इन तीन मॉडल्स पर मिलेगी 8 साल की वारंटी

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 एक्स, S1 प्रो और S1 एयर मॉडल पर 8 साल की वारंटी ऑफर की है, जो 80,000 किलोमीटर तक वैध है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में इस तरह की वारंटी ऑफर देखने को नहीं मिलती है। यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो इस बेस्ट डील की तरफ जा सकते हैं।

ओला अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आपको एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी भी ऑफर करता है, यानी कि आप कुछ एक्स्ट्रा पैसे देकर स्कूटर की बैटरी पर वारंटी को एक्सटेंड करवा सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र ₹4999 रुपए देने होंगे और आपको 8 साल और 100,000 किलोमीटर तक बैटरी पर वारंटी मिल जाएगी।

FeatureOLA S1 ProOLA S1 XOLA S1 Air
Price₹1,32,499₹74,999₹1,06,499
Riding Range195 km95 km151 km
Top Speed120 kmph85 kmph90 kmph
Charging Time6.5 hrs5 hrs5 hrs
Battery Capacity4 kWh2 kWh3 kWh
Weight116 kg101 kg108 kg
Seat Height805 mm805 mm805 mm

स्मार्ट बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम

आपको बता दें कि ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक प्रीमियम बैटरी पैक मिलता है जो IP67 रेटिंग के साथ आता है, यानी कि यह स्कूटर पूरी तरह से वाटरप्रूफ होती हैं। ओला कंपनी के अनुसार, इन स्कूटर में लगी हुई लिथियम आयरन बैटरी एक स्मार्ट BMS (बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम) पर काम करती है जिससे यह अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर के मुकाबले अधिक रेंज और बैटरी लाइफ देती है।

ये भी पढ़ें:

OLA इलेक्ट्रिक बाइक का डिज़ाइन पेटेंट लीक, तीन वेरिएंट में होगी लॉंच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button