Ola Electric Adventure Bike: जल्द आने वाली है ओला की इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक, पेंटेंट इमेज हुई लीक
ओला स्कूटर की सफलता के बाद अब ओला कंपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में नई एडवेंचर बाइक को लाने की तैयारी में है। ओला की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक की पेटेंट इमेज लीक हुई है जिससे इस बाइक से जुड़ी कई जानकारी निकल कर सामने आई है।
ओला इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक की लीक हुई पेटेंट इमेज इशारा करती है कि ओला की यह बाइक कम्यूटर सेगमेंट की हो सकती है जिसका डिज़ाइन काफ़ी बेसिक है पर इसके दमदार फ़ीचर्स के साथ यह मार्केट में मौजूद Tork Kratos R और Revolt RV400 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स को कड़ा मुक़ाबला देगी।
ओला अपनी इस नई इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक को रोज़मर्रा के इस्तमाल को ध्यान में रख कर तैयार कर रहा है, इस बाइक में आपको कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक फ़्रंट फोर्क, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और बॉक्स-सेक्शन स्विंगआर्म देखने को मिलेगी। बाइक की रेंज को बढ़ाने के लिए इसके टायर पतले रखे गये है।
बाइक में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर तथा दमदार बैटरी सेटअप होगा हालाकि इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में बाइक में बैटरी सही तरह से सेटअप करना ताकि बजन का बराबर डिस्ट्रीब्यूशन हो, काफ़ी कठिन होता है। परंतु इसके लिए ओला ने बेहतर रणनीति बनाई होगी।
Ola Electric Adventure Bike Design:
डिज़ाइन की बात करें तो ओला इलेक्ट्रिक एडवेंचर देखने में किसी साइंस फ़्रिक्शन मूवी की बाइक की तरह फ्यूचरिस्टिक लुक में नज़र आती है। इसमें फ्लैट पैनल और शार्प क्रीज लाइन्स हैं, साथ ही सिंगल-पीस सीट और अपराइट राइडिंग पोजिशन इसे आरामदायक बनाती है।
Ola Electric Adventure Top Speed and Range:
ओला इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक की रेंज तथा परफॉरमेंस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बाइक की टॉप स्पीड 100 km/h हो सकती है जो कि ओला स्कूटर S1Pro के बराबर है। यह बाइक फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट के साथ आयेगी जो की शहरों में इस्तमाल के लिए काफ़ी बढ़िया होगी।
ये भी पढ़ें:
- Bajaj CNG Bike: CNG से दौड़ेगी बजाज की नई बाइक, लॉंच डेट हुई कन्फर्म
- सामने आई Bajaj की नई बाइक NS400 की तस्वीरें, फीचर्स और डीटेल हुए लीक
I’m Hrishabh Singh, and I write for Bike2Car.com about the exciting world of automobiles and electric vehicles. I’m really passionate about the latest advancements in electric mobility and love sharing practical tips and guides to help you understand and enjoy this evolving landscape. For Feedback – bike2carhelp@gmail.com