Bike News

ओला को चुनौती देने आया बजाज का नया चेतक 2901 एडिशन, कम कीमत में मिलेंगे एडवांस फीचर

Bajaj New Chetak 2901: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। ज़्यादातर लोग अब इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर लेना पसंद कर रहे हैं। इसी बीच, बजाज ने मौजूदा ओला और ऑथर जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांडों को टक्कर देने के लिए अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, बजाज चेतक 2901, बाज़ार में पेश कर दिया है। खास बात यह है कि इस स्कूटर की कीमत 1 लाख से कम है। चलिए आपको बजाज के नए स्कूटर के बारे में विस्तार से जानकारी बताते हैं।

आधुनिक रेट्रो डिजाइन में चार रंगों का विकल्प

बजाज ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक 2901 को आधुनिक रेट्रो डिजाइन के साथ पेश किया है, जो कि चार रंगों – लाल, सफेद, काला, नींबू पीला और नीला – में उपलब्ध होगा। युवाओं को यह रंग काफी पसंद आते हैं।

जबरदस्त पिकअप के साथ लंबी बैटरी रेंज

जब भी हम इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोचते हैं, तो सबसे पहले मन में यह सवाल आता है कि यह एक बार चार्ज करने पर कितना चलेगा। तो आपको बता दें कि बजाज की यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 130 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

दमदार फीचर्स से लैस

बात करें फीचर्स की, तो इस गाड़ी में आपको कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट्स और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

Bajaj Chetak 2901 – Standard Specifications and Details

FeatureSpecification/Details
ModelBajaj Chetak 2901 – Standard
Range123 km/charge
Battery Capacity2.88 Kwh
Kerb Weight134 kg
Top Speed63 km/Hr
Motor Power4.2 kW
Motor TypeBLDC
Price (Bangalore, Ex-showroom)Rs 95,998

ऐसे करें बुकिंग?

बजाज के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेने के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹500 देकर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बजाज शोरूम पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाज़ार में मौजूद TVS iQube S1x और X1 और साथ ही अर्थ जनरल जैसे बड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांडों को टक्कर देगा।

ये भी पढ़ें:-

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अब 8 साल की वारंटी, ये मॉडल्स होंगे शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button